उमंग तरंग मेले मे हुई जम कर खरीददारी

उमंग तरंग मेले मे हुई जम कर खरीददारी
X


चित्तौड़गढ़। माहेश्वरी सखी संगठन द्वारा कुम्भानगर स्थित महेश भवन मे दो दिवसीय उमंग तरंग मेले का आयोजन किया गया। संगठन द्वारा आयोजित यह मेला एक लघु महिला उद्योग मेले के रूप में उभर कर आया। संगठन अध्यक्ष विनिता लढ्ढा ने बताया कि मेले का मुख्य उद्देश्य चेरिटी के माध्यम से जरूरतमंद व्यक्ति को ऑक्सीजन कन्सन्टेªटर देकर सहायता करना था। समाज सेवा के साथ ही संगठन का उद्देश्य छोटे आयाम पर काम करने वाली महिलाओं को एक प्लेटफार्म देना था। मेले में चितौड ही नही वरन मुम्बई, सुरत, उदयपुर, अजमेर, राजसमन्द, भीलवाडा, निम्बाहेडा व अन्य कई स्थानों से महिलाओं ने अपनी दुकानों के माध्यम से अपने सामान का प्रदर्शन कर अच्छा व्यवसाय किया। पिंकी मूंदडा ने बताया कि सभी लोगों ने मेले की बहुत सराहना की तथा मेले को एक दिन और बढाने की मांग करने लगे। सभी दुकानदार ही नही वरन चितौड व अन्य स्थानों से मेले को देखने आने वाले सभी लोगों ने संगठन की व्यवस्थाओं की बहुत सराहना की। सोनिका भण्डारी ने बताया कि दो दिवसीय मेले मे करीबन 12 लाख का व्यवसाय हुआ। मेले के सफल एवं सुव्यथित आयोजन मंे संगठन की अनुराधा पुंगलिया, स्नेहा भराडिया, सीमा भण्डारी, माया समदानी व अन्य सभी बहनों का पूर्ण सहयोग रहा।
 

Next Story