बदरीनाथ-केदारनाथ में जमकर बर्फबारी

बदरीनाथ-केदारनाथ में जमकर बर्फबारी
X

त्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में सोमवार को जमकर बर्फबारी हुई। बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी, नंदा घुंघटी, रुद्रनाथ, लाल माटी सहित नीती और माणा घाटियों में देर शाम तक भी बर्फबारी होती रही। बदरीनाथ धाम में करीब दो और हेमकुंड साहिब में तीन फीट तक ताजी बर्फ जम गई है। 
 

वहीं, केदारनाथ में भी लगभग तीन फीट नई बर्फ गिर चुकी है। जबकि दो फीट से अधिक बर्फ पहले से मौजूद थी, जिससे केदारपुरी में पांच फीट बर्फ जमा हो गई है। बर्फबारी के कारण धाम में दिनभर तापमान माइनस में रहा। जबकि निचले क्षेत्रों में रुक-रुककर रिमझिम बारिश होती रही।

केदारनाथ में बर्फबारी

 

केदारनाथ में अधिकतम पारा माइनस 3 और न्यूनतम पारा माइनस 9 डिग्री दर्ज किया गया। कड़ाके की ठंड में आईबीपी व पुलिस के जवान मंदिर की सुरक्षा में तैनात हैं। इस माह के दूसरे सप्ताह में भी धाम में बर्फबारी हुई थी, जिसके बाद से सभी पुनर्निर्माण कार्य ठप पड़े हैं।

 

 

उत्तराखंड में बर्फबारी

 

दूसरी तरफ द्वितीय केदार मद्महेश्वर व तृतीय केदार तुंगनाथ सहित कालशिला, हरियाली डांडा, चौमासी, तोषी, त्रियुगीनारायण, पर्यटक स्थल चोपता, चंद्रशिला, पंवालीकांठा, चिरबटिया में भी दो फीट से अधिक बर्फ जम चुकी है।

चमोली में बर्फबारी

 

वहीं, चमोली जनपद के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में स्थित 20 से अधिक गांव बर्फ से ढक गए हैं। चमोली-मंडल-चोपता-कुंड हाईवे कांचुलाखर्क से आगे बर्फ जमने से बाधित हो गया है।

 

 

रुद्रप्रयाग में बर्फबारी

 

ग्रामीण क्षेत्रों के आम रास्तों में भी बर्फ जमने से लोगों को आवाजाही में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कड़ाके की ठंड से बचने के लिए ग्रामीण दिनभर अपने घरों में दुबके रहे।

सुरकंडा में बर्फबारी

 

 

वहीं, धनोल्टी के सुरकंडा  में भी बर्फबारी का अद्भुत नजारा देखने को मिला। चकराता की वादियां भी इस दौरान बर्फ से ढकी नजर आई।

Next Story