पुलिस वाहन पर भारी भरकम पेड़ गिरा, अधिकारी समेत 2 की मौत, 3 पुलिसकर्मी जख्मी
महाराष्ट्र के जलगांव में पुलिस वाहन पर भारी भरकम पेड़ गिरने से बड़ा हादसा हो गया। इस घटना में एक पुलिस अधिकारी व वाहन के ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। जलगांव के एसपी एम राजकुमार ने कहा कि गुरुवार रात पुलिस की एसयूवी पर एक विशाल इमली का पेड़ गिर गया। इस हादसे में जलगांव के एक पुलिस अधिकारी और उनके ड्राइवर की मौत हो गई और तीन अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए।
मृतकों की पहचान जिला पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा के असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर सुदर्शन दातेर और पुलिस वाहन के चालक अजय चौधरी के रूप में हुई है। रेस्क्यू अभियान के बाद सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।
यह भी पढ़ेंपुलिस ने बताया कि यह दुर्भाग्यपूर्ण हादसा गुरुवार रात करीब साढ़े नौ बजे ग्रामीण जलगांव के एरंडोल तालुका में हुई। हादसे के बाद ग्रामीणों में हड़कंप मच गया।एसपी राजकुमार ने बताया कि पुलिस टीम आर्थिक अपराध से संबंधित एक मामले की जांच के लिए चालीसगांव तालुका गई हुई थी। वरिष्ठ अधिकारी ने आगे बताया "जब पुलिस टीम वापस लौट रही थी तो एक विशाल इमली का पेड़ वाहन के अगले हिस्से पर गिर गया। दोनों मृतक पेड़ के नीचे दब गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन अन्य पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। घायलों का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है। उनकी हालत स्थिर है।“