रामलला के दर्शन कर गदगद हुईं हेमा मालिनी
मुंबई : हिंदी सिनेमा की ड्रीम गर्ल और बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने बीती 22 जनवरी को अयोध्या स्थित राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में हिस्सा लिया था. यहां, हेमा मालिनी ने क्लासिक नृत्य किया था. वहीं, एक बार फिर हेमा मालिनी ने रामलला के दर्शन किए. हेमा मालिनी बीती 16 फरवरी की शाम को राममंदिर पहुंची थीं और वहां, एक्ट्रेस का वीडियो सामने आया था. अब गुजरे जमाने की एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर राम मंदिर से अपनी खूबसूरत तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में ड्रीम गर्ल क्लासिक डांस पोज में दिख में दिख रही हैं.
दोबारा किए रामलला के दर्शन
हेमा मालिनी ने राम मंदिर के दर्शन करने के बाद आज 17 फरवरी की सुबह एक तस्वीर साझा की है. इस तस्वीर में हेमा राम मंदिर में नृत्य करती दिख रही हैं. इस तस्वीर को शेयर कर हेमा मालिनी ने लिखा है, परिवार के साथ अयोध्या में, राम लला के दर्शन का लुत्फ उठा रही हूं, राम लला के लिए हमेशा से राग सेवा करती रहूंगी, यह मेरे लिए बड़ा आशीर्वा है, कई शानदार कलाकार यहां अपनी परफॉर्मेंस दे चुके हैं और कईयों का नंबर आना अभी बाकी है, यह एक डिवाइन बुलावा है'बेटी को किया सपोर्ट
बता दें, दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र अपनी बेटी ईशा देओल के तलाक से पूरी तरह टूट चुके हैं, तो वहीं दूसरी ओर वेटरन एक्टर की दूसरी पत्नी हेमा मालिनी को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हेमा मालिनी अपनी बेटी के तलाक के पक्ष में हैं. इस मामले में वह अपनी बेटी को फुल सपोर्ट दे रही हैं. वहीं, इन दिनों ईशा अपनी मां संग ही रह रही हैं.