उसके होंठ मोटे हो गए थे…’ जब शिल्पा शेट्टी की लिप सर्जरी को लेकर बोले अनिल कपूर
कॉफी विद करण 7 में हर हफ्ते सेलिब्रिटीज कुछ न कुछ नए खुलासे करते रहते हैं। शो का ये सीजन काफी पसंद किया जा रहा है। इसके अगले सीजन का भी ऐलान कर दिया गया है। कॉफी विद करण में करण जौहर सेलिब्रिटीज से ऐसे सवाल करते हैं जिनसे विवाद भी खूब होता है। ऐसा ही हुआ था साल 2010 में प्रसारित एक एपिसोड के दौरान, जब अनिल कपूर और संजय दत्त ने शो में हिस्सा लिया था। अनिल कपूर ने रैपिड फायर राउंड के दौरान शिलपा शेट्टी के बोटोक्स सर्जरी को बेहद खराब बताया था।
करण ने पूछा था रैपिड फायर राउंड में सवाल
अनिल कपूर ने फिल्म बधाई हो बधाई में शिल्पा शेट्टी के साथ काम किया था। इसी फिल्म के दौरान शिल्पा ने लिप्स की बोटॉक्स सर्जरी कराई थी। करण जौहर ने अनिल कपूर से रैपिड फायर राउंड में सवाल पूछा था, कौन सा आखिरी चेहरा उन्हें याद है जिसका बोटॉक्स बहुत खराब हुआ था। जवाब में अनिल कपूर ने कहा, कौन है यार? ये लिप्स में पे क्या करते हैं? तब करण ने कहा, कोलेजन।
अनिल कपूर ने जताई थी चिंता
आगे अनिल कहते हैं, क्या मैं कोलेजन के बारे में बात कर सकता हूं? बधाई हो बधाई की शूटिंग के दौरान शिल्पा शेट्टी के लिप्स जिस तरह से हो गए वह मुझे अच्छा नहीं लग रहा था। मेरी पूरी कन्टीन्यूटी चली गई। करण ने पूछा क्या उनके होंठ बड़े हो गए थे? अनिल ने कहा, उसके होंठ बड़े हो गए थे और मैंने कहा, तुमने अभी इस फिल्म के लिए शूटिंग की और अब कन्टीन्यूटी टूट जाएगी। इतने मोटे होंठ होंगे। लेकिन अब उसके होंठ शानदार हैं।