सुशीला देवी माथुर कन्या महाविद्यालय में फूलों से हर्बल गुलाल बनाई

सुशीला देवी माथुर कन्या महाविद्यालय में फूलों से हर्बल गुलाल बनाई
X

भीलवाड़ा ।  श्रीमती सुशीला देवी माथुर कन्या महाविद्यालय, भीलवाड़ा में M.Sc. Food & Nut व B.Sc. Home Sc. की छात्राओं ने स्कील डवलपमेंट प्रोग्राम के अन्तर्गत उपयोग हुए फूलों से हर्बल गुलाल बनाई जिसका प्रशिक्षण व्याख्याता नेहा टाक ने दिया। 

छात्राओं ने हर्बल गुलाल बनाने के लिये मन्दिर व शादी में उपयोग किये गये फूलों को इकट्ठा कर उन्हें सुखाकर उनका रंग निकालकर प्राकृतिक वस्तुओं से गुलाल बनाया जो कम बजट में उपयोग व पूरी तरह से त्वचा के लिये लाभ दायक है क्योंकि रसायनों द्वारा निर्मित गुलाल त्वचा के लिये हानिकारक है। 

महाविद्यालय प्राचार्या डाॅ. गुणमाला गुगलिया ने छात्राओं को प्रोत्साहित किया तथा इसे व्यवसायिक स्तर पर विकसित करने का सुझाव दिया। महिला आश्रम संस्था सचिव श्रीमती वन्दना माथुर ने छात्राओं को होली की शुभकामनायें देते हुए छात्राओं को प्रेरित किया। 
 

Next Story