यहां सड़कों पर बर्फ का गोला परोसता दिखा दिखा Robot Waiter, देखने वालों की लगी भीड़

यहां सड़कों पर बर्फ का गोला परोसता दिखा दिखा Robot Waiter, देखने वालों की लगी भीड़
X

दुनिया में कई जगहों पर इस समय रोबोट्स का इस्तेमाल किया जा रहा है। हाल के दिनों में कई रेस्टोरेंट में रोबोट्स को खाना परोसते हुए देखा गया है।  रोबोट्स का इस्तेमाल कई कार्यों के लिए किया जा रहा है। अब ऐसा ही कुछ अहमादबाद के एक रेस्टोरेंट में देखने को मिला है। 

दरअसल, अहमदाबाद के एक कैफे में वेटर की जगह खाना परोसने के लिए रोबोट का इस्तेमाल हो रहा है। इस वीडियो में एक स्ट्रीट कैफे में रोबोट एक ग्राहक को बर्फ का गोला सर्व कर रहा है। इसे देखने के लिए ग्राहकों की भीड़ लग रही है। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।  इस इनोवेटिव तकनीक ने लोगों के मन में जिज्ञासा पैदा कर रही है। 

कैफे में काम कर रहे इस रोबोट का नाम आएशा है। रोबोटिक्स कैफे ने अपनी टीम में इसे बतौर वेटर शामिल किया है। इस रोबोट को घर या दफ्तर में लगाने की कीमत 1 लाख 35 हजार के आसपास है। आएशा की वजह से यह रोबोटिक्स कैफे लगातार चर्चा में है। इस ने सोशल मीडिया पर भी लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है।अहमदाबाद के एक फूड ब्लॉगर ने शेयर किया है। इसके साथ ही कैप्शन में लिखा है कि अहमदाबाद में पहली बार रोबोट बर्फ का गोला परोस रहा है। 40 रुपए से शुरू और पूरी तरह से इसके लायक, स्वच्छ और पूरी तरह से ऑटोमेटिक। 

वीडियो में आप देख सकते हैं कि आइसक्रीम बनाने के लिए शख्स सबसे पहले दूध में चॉकलेट सिरप मिलाता है और फिर उसे मिक्स करता है। फिर इस मिश्रण को एक खास मशीन में रखा जाता है जो लिक्विड को बर्फ में बदल देती हगै। इसके बाद मीठे चॉकलेट मिल्क के बारीक टुकड़े हो जाते हैं। स्वाद को और बढ़ाने के लिए, इस डिश में ड्राई फ्रूट्स, कलरफुल जेम्स और चॉकलेट सिरप से गार्निश किया जाता है। 

Next Story