ये रहीं फरवरी 2023 में सबसे ज्यादा बिकने वाली पांच कारें, देखें फोटो

अगर आप एक कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं और जानना चाहते हैं कि कौन-कौन सी कारों को ज्यादा पसंद किया जा रहा है, तो हम आपको फरवरी 2023 में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की जानकारी देने जा रहे हैं.

फरवरी 2023 में सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों की लिस्ट में पहले नंबर पर मारुति सुजुकी की बलेनो का नाम है. कंपनी फरवरी 2023 में इस कार के 18,592 यूनिट्स की बिक्री हुई. जबकि पिछले साल इस कार के 12,570 यूनिट्स की ही बिक्री हुई थी.

दूसरे नंबर पर मारुति स्विफ्ट रही. कंपनी पिछले महीने इस कार के 18,412 यूनिट्स की बिक्री करने में सफल रही. हालांकि पिछली साल फरवरी 2022 में इस कार के 19,202 यूनिट्स की बिक्री हुई थी.

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर मारुति की ऑल्टो कार मौजूद है. फरवरी 2023 में इस कार के 18,114 यूनिट्स की बिक्री हुई. वहीं पिछले साल 11,551 यूनिट्स की बिक्री हुई थी.

चौथे नंबर पर भी मारुति की वैगन-आर मौजूद है. पिछले महीने कंपनी ने इस कार के 16,889 यूनिट्स की बिक्री की. जबकि पिछले साल इसी महीने इसके 14,669 यूनिट्स की बिक्री हुई थी.

फरवरी में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में पांचवे नंबर पर भी मारुति की सेडान कार डिजायर का नाम है. कंपनी ने इस कार के 16,798 यूनिट्स की बिक्री की. जबकि पिछले साल 17,438 यूनिट्स की बिक्री की थी. फरवरी की पैसेंजर कार सेल्स रिपोर्ट को देखें तो, मारुति का रुतबा लगातार बरकरार है.
