हेरिटेज जोन मंडल की बैठक आयोजित
चितौडगढ़़। शहर हेरिटेज जोन मंडल की कार्यकर्ताओ की बैठक राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुई। नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा की अध्यक्षता अति विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ नेता प्रेम प्रकाश मूंदड़ा के सानिध्य में चर्चा से पूर्व सभी अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया गया।
राज्यमंत्री जाड़ावत ने कहा कि पूरे मंडल क्षेत्रों में मंडल सेक्टर के प्रत्येक वार्ड स्तर एवं बूथ स्तर पर अलग-अलग बैठक का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें युवाओं और महिलाओं की अलग-अलग इकाइयां बनाई जाएगी तथा सभी को संगठित करके राजस्थान सरकार द्वारा किए अब तक के ऐतिहासिक विकास कार्यों को लेकर महंगाई राहत योजनाओ व चितौडगढ़़ नगर परिषद क्षेत्र में किए गए विकास व प्रगति नए नए नवाचारो को लेकर आमजन को जागृत करना आप बूथ योद्धाओं का कार्य है।
नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा ने कहा कि आप हर जोन में बूथ इकाइयां बनाकर कांग्रेस पार्टी के लिए संगठन को मजबूत कर अपने अपने बूथ से पिछले चुनावों में रहे जीत के अंतर को बढ़ाने एवं जिस बूथ से चुनाव में हार हुई उसको केसे जिताए, इस लक्ष्य को लेकर विधानसभा चुनाव की तैयारियों में लग जाए। प्रवक्ता नवरतन जीनगर ने बताया कि इस अवसर पर शहर अध्यक्ष अनिल सोनी, शहर सेंट्रल जोन अध्यक्ष रमेश नाथ योगी, हेरिटेज जोन मंडल अध्यक्ष बालमुकंद मालीवाल, प्रदेश सचिव रणजीत लोठ, साउथ जोन अध्यक्ष विजय चौहान मंचासिन रहे।