आकाशदीप मोटर्स पर लॉन्च किया हीरो मोटोकॉर्प का हाई-टेक 110 सीसी स्कूटर - ज़ूम
भीलवाड़ा विश्व की नंबर वन दुपहिया वाहन कम्पनी हीरो मोटोकोर्प लि. के अधिकृत विक्रेता आकाशदीप हीरो भीलवाडा पर मंगलवार को नया 110 सीसी स्कूटर जूम लांच किया गया| आकाशदीप हीरो के निदेशक आकाश तापड़िया ने बताया की नया स्कूटर हीरो ज़ूम 110 सीसी के साथ सेगमेंट में अपना डेब्यू किया है। ऑल-न्यू हीरो ज़ूम की डिजाइनिंग भविष्य को ध्यान में रखकर की गई है। यह सड़क पर ट्रैफिक के बीच काफी फुर्ती से अपनी जगह बनाता है। कठिन रास्तों पर चलने के लिए यह बेहद मजबूत स्कूटर है। इसकी चुस्ती-फुर्ती स्कूटर की सवारी का नया अनुभव प्रदान करता है। यह काफी स्पोर्टी, परिपक्व और आरामदायक है, यह आपके रोजाना के सफर में रोमांच के लिए एक सच्चा हमसफर है। हीरो ज़ूम स्कूटर के आकर्षक लाइटिंग पैकेज में एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी टेल लैंप और इंडस्ट्री की पहली “हीरो इंटेलिजेंट कॉर्नरिंग लाइट” से स्कूटर अपनी मौजूदगी का प्रभावी अहसास करता है। नया स्कूटर अपनी श्रेणी में कई तरह की आकर्षक तकनीक पेश करता है। इंडस्ट्री में पहली बार इस स्कूटर में “हीरो इंटेलिजेंट कॉर्नरिंग लाइट” का फीचर किया गया है। स्कूटर के टर्न लेते समय अंधेरी जगहों को यह जगमगा देता है। हीरो ज़ूम को “एक्ससेंस टेक्नोलॉजी” के साथ प्रोग्राम किया गया है। इसकी बदौलत स्कूटर की परफॉर्मेंस, टिकाऊपन, सुरक्षा, विश्वसनीयता और ईंधन की बचत में सुधार आता है। ब्लूटुथ कनेक्टिविटी के साथ फुल डिजिटल स्पीडोमीटर के चलते इसमें कॉल (कॉलर आईडी) और एसएमएस अपडेट्स अलर्ट की सुविधा मिलती है। ईंधन के कम होने (आरटीएमआई) और फोन की बैटरी खत्म होने पर यह उपभोक्ताओं को अलर्ट करता है। साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ, बूट लाइट और मोबाइल चार्जर इन फ्रंट ग्लवबॉक्स यूजर की सुरक्षा और आराम के पहलूओं को और बेहतर बनाते हैं। बेहतर परफ़ॉर्मेंस और आराम के ब्रैंड वादे के साथ हीरो ज़ूम ज्यादा से ज्यादा आराम और ईंधन की कम खपत के लिए आई3एस पेटेंट टेक्नोलॉजी प्रदान करता है। यह स्कूटर किसी भी समय तुरंत तेज रफ्तार और पावर-ऑन डिमांड उपलब्ध कराता है। हीरो ज़ूम पांच स्पोर्टी, आकर्षक और प्रभावशाली रंगों के विकल्पों के साथ उपलब्ध हैं और इसकी एक्स शोरूम कीमत 71,799/- रूपए से शुरू हैं हीरो ज़ूम स्कूटर आकाशदीप मोटर्स बापु नगर, पूर रोड भीलवाडा पर उपलब्ध है।