वीरांगनाओं का किया सम्मान

वीरांगनाओं का किया सम्मान
X


चितौड़गढ़। युद्ध में शहीद जवानों की वीरांगनाओं का मंगलवार को सम्मान समारोह आयेाजित किया गया। घातक ब्रिगेड की 841 रोकेट रेजिमंेट द्वारा कलेक्ट्रेट कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें वीरांगनाओं की समस्याओं को सुना गया। इस आयोजन में शहीद राजेंद्र ंिसंह की वीरांगना लीला एंव हवलदार चंदन कंवर को ब्रिगेड की ओर से नायब सुबेदार एस के मान द्वारा प्रशासन की उपस्थिति में सम्मानित किया गया।
 

Next Story