हे राम, हे राम 22 जनवरी को एम्स समेत दिल्ली के केंद्रीय अस्पतालों में हाफ डे, विपक्ष ने दी ऐसी प्रतिक्रिया
एम्स के आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, 22 जनवरी को दोपहर ढाई बजे तक ही अस्पताल में काम होगा। हालांकि सभी आपातकालीन सेवाएं पहले की तरह जारी रहेंगी। इस पर शिवसेना (यूबीटी) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इसकी आलोचना की है।राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दिन यानी 22 जनवरी को दिल्ली के सभी केंद्रीय अस्तपतालों में भी आधे दिन की छुट्टी का एलान किया गया है। जिस पर विपक्ष ने हैरानी जताते हुए इस फैसले की आलोचना की है। केंद्र सरकार ने बीते दिनों 22 जनवरी के दिन सभी केंद्रीय संस्थानों में आधे दिन की छुट्टी देने का एलान किया था। अब एम्स, सफदरजंग और राम मनोहर लोहिया अस्पताल ने भी 22 जनवरी को आधे दिन की छुट्टी का एलान कर दिया है।
विपक्ष ने की आलोचना
एम्स के आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, 22 जनवरी को दोपहर ढाई बजे तक ही अस्पताल में काम होगा। हालांकि सभी आपातकालीन सेवाएं पहले की तरह जारी रहेंगी। इस पर शिवसेना (यूबीटी) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इसकी आलोचना की है। प्रियंका चतुर्वेदी ने लिखा कि 'हैलो इंसानों, कृप्या 22 जनवरी को दो बजे के बाद मेडिकल इमरजेंसी में मत जाएइगा क्योंकि इसके बाद एम्स मर्यादा पुरुषोत्तम राम के स्वागत के लिए बंद रहेगा।' प्रियंका चतुर्वेदी ने लिखा कि हैरानी की बात है कि क्या भगवान राम भी उनके स्वागत के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को बंद रखने का समर्थन करते? हे राम, हे राम!
प्रियंका चतुर्वेदी ने लिखा 'राम मनोहर लोहिया अस्पताल भी इस सूची में शामिल हो गया है। वे सभी जो कहते हैं कि इसमें बड़ी बात क्या है, मैं उनसे अनुरोध करती हूं कि आप इन अस्पतालों द्वारा दी जाने वाली ओपीडी और इमरजेंसी सेवाओं को देखें और जानें कि कैसे दूर-दराज के शहरों से लोग उपचार पाने के लिए कुछ घंटों के लिए नहीं बल्कि कई दिनों तक कतार में लगे रहते हैं।'
कांग्रेस नेता अलका लांबा ने भी इस फैसले की आलोचना करते हुए ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि 'जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे मरीजों के लिए यह तुगलकी फरमान मौत बनकर मंडराएगा...फैसला अमानवीय है। ऐसे फैसले तो भगवान राम को भी स्वीकार नहीं होंगे। एक डॉक्टर भी अपने सामने मौत के मुंह में जाते मरीज को ढाई बजने तक इंतजार करने को नहीं कह सकता। फैसले को वापस लिया जाना चाहिए, निंदनीय।'
बता दें कि राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दिन मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, गोवा, छत्तीसगढ़ की राज्य सरकारों ने छुट्टी का एलान किया है। वहीं सात राज्यों उत्तर प्रदेश, राजस्थान, असम, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश और हरियाणा में 22 जनवरी को शराब की बिक्री नहीं होगी और ड्राई डे रहेगा।