पुलिस रेड में हाइटेक हथियारों का जखीरा मिला, 58 पिस्टल और 12 देशी कट्टे जब्त
खरगोन.
जिले के कुछ गांवों में अवैध हथियारों का निर्माण और तस्करी का गोरखधंधा बेखौफ तरीके से जारी है। जहां देश के कई राज्यों में अवैध हथियारों की खेप भेजी जा रही है। 13 सितंबर को पुलिस रेड में हाइटेक हथियारों का जखीरा मिला है। इसमें 58 पिस्टल और 12 देशी कट्टे सहित हथियार बनाने का सामान जब्त हुआ है। जिसकी कीमत 50 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने यह कार्रवाई भगवानपुरा और गोगावां क्षेत्र में की है। जहां से 9 सिकलीगरों को गिरफ्तार किया गया है। बुधवार को एसपी धर्मवीरसिंह ने कंट्रोल रूम पर खुलासा करते हुए कार्रवाई की जानकारी दी। एसपी ने बताया कि जिले में कुछ लोगों द्वारा अवैध हथियारों बनाकर बेचने जाने की सूचना मुखबिर से मिली थी। जिसके बाद अलग-अलग टीमें गठित कर दबिश दी गई। सनावद, बेडिय़ा, गोगावां और भीकनगांव और भगवानपुरा थाने के पुलिसकर्र्मियों को कार्रवाई की जिम्मेदारी दी। जिसके बाद एक साथ दबिश दी गई। गोगावां थाना क्षेत्र के सिगनूर व भगवानपुरा के धूलकोट में दबिश देकर अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। सिगनूर से चार और धूलकोट से 5 आरोपियों से 70 अवैध हथियार जब्त किए। एसपी ने अवैध हथियार की खरीदी-बिक्री से जुड़े नेटवर्क का पता लगाने के लिए आरोपियों की रिमांड लेकर पूछताछ की जा रही है। जिससे कोरियर और सप्लायर चेन का पता लगाया जा रहा है।
दो जगह दबिश में मिली हथियारों की फैक्ट्री
भगवानपुरा थाना:-बड़वाह एसडीओपी विनोद दीक्षित के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम ने धूलकोट में दबिश दी। यहां से 33 हथियार जब्त किए। जहां एक घर में चल रही अवैध हथियारों की फैक्ट्री का खुलासा हुआ। इस दौरान आरोपी शेरसिंह पिता धर्मसिंग सिकलीगर (27), आजाद पिता छतरसिंग सिकलीगर (30), जगन पिता वीरसिंह सिकलीगर (35) और नरेंद्र पिता अमरसिंह उर्फ अमरजीतसिंह सिकलीगर (20) निवासी धूलकोट को गिरफ्तार किया।
गोगावां थाना:-भीकनगांव एसडीओपी संजू चौहान के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने गोागवां थाना क्षेत्र के सिगनूर में दबिश दी। पुलिस ने यहां से गंगाराम पिता मंगलसिंह सिकलीगर (24), दिलीप पिता पदमसिंह सिकलीगर (58) गोलू उर्फ मुड्डा पिता जलसिंह सिकलीगर (22 ), विजय पिता तूफानसिंह सिकलीगर (25), प्रदीप पिता भोमसिंह सिकलीगर (32) सभी निवासी सिगनूर को गिरफ्तार किया। यहां से पुलिस ने 37 हथियार जब्त किए।
पंजाब पुलिस तीन सप्लायरों को पकड़कर ले गई थी अमृतसर
निमाड़ से अवैध हथियारों की तस्करी के तार पंजाब सहित अन्य राज्यों तक जुड़े हुए हैं। 3 सितंबर को पंजाब पुलिस ने खरगोन पहुंचकर तीन सप्लायरों को पकड़ा था। जिनसे 63 अवैध हथियार मिले थे। पुलिस बाद में तीनों आरोपियों को पकड़कर अमृतसर लेकर गई थीं। जबकि पंजाब में पुलिस ने 503 अवैध हथियार पकड़े थे। जिसके तार खरगोन जिले से जुड़े थे।