हाईकोर्ट के जज व्यास का किया स्वागत

हाईकोर्ट के जज व्यास का किया स्वागत
X

चित्तौडगढ़़। जिला अभिभाषक संस्थान के पदाधिकारीयों तथा कई अधिवक्ताओं ने राजस्थान उच्च न्यायालय के जज और संरक्षक जज मदन गोपाल व्यास के चित्तौडगढ आगमन पर जिला अभिभाषक संस्थान अध्यक्ष शैलेन्द्रसिंह के राव के साथ जाकर स्वागत व अभिनन्दन किया।
जिला अभिभाषक संस्थान सचिव नितिन चावत ने बताया गया कि राजस्थान उच्च न्यायालय के जज और संरक्षक जज चित्तौडगढ़़ न्याय क्षेत्र व्यास के चित्तौडगढ आगमन पर जिला अभिभाषक संस्थान सदस्यों ने वैकल्पिक विवाद निस्तारण केन्द्र चित्तौडगढ़ न्यायालय परिसर में उनको मेवाड़ी पगड़ी तथा उपरना पहना कर स्वागत किया गया तथा स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया तथा जिला न्यायाधीश ओमी पुरोहित को भी उपरना पहना कर स्वागत किया साथ ही जिला अभिभाषक संस्थान चित्तौडगढ में आ रही विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया और बताया कि जिला अभिभाषक संस्थान का नवीन न्यायालय परिसर क्षेत्र में बने हुए चेम्बर्स अपर्याप्त है जिस वजह से कई अधिवक्ताओं को बैठ कर वकालात कार्य करने मे काफी परेशानीयो का सामना करना पड रहा है तथा पक्षकारान के भी बैठने की उचित व्यवस्था नही हैं और जो नये अधिवक्ता वकालात के व्यवसाय मे आ रहे है। मूलभूत सुविधाएं भी प्रदान नही हो रही है। साथ ही यह भी अवगत कराया कि महिला अधिवक्ताओ के लिए कॉमन रूम की व्यवस्था भी किया जाना आवश्यक है ताकि महिलाओ को उचित सुविधाए प्राप्त हो सके। अधिवक्ता चेम्बर्स के प्रथम मंजिल से न्यायालय परिसर की प्रथम मंजिल के बीच एक कोरिडोर की आवश्यकता है ताकि अधिवक्ताओ को आने जाने मे परेशानियों का सामना न करना पडे इसके अलावा चित्तौडगढ न्यायालय में वर्तमान मे खाली पडे पदो पर न्यायिक अधिकारियों की नियुक्ति किये जाने तथा कई प्रकरण जो कि पिछले 4 वर्षो से बहस के स्तर पर विचाराधीन हैं उनकेा त्वरित निस्तारण करने की मांग भी की गयी। जिस पर राजस्थान उच्च न्यायालय के जज और संरक्षक जज चित्तौडगढ़़ न्याय क्षेत्र मदन गोपाल व्यास द्वारा उक्त समस्याओं का शिघ्र निराकरण करने का पूर्ण आश्वासन दिया संस्थान की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश कुमार जेन, रामेश्वरलाल तोतला, दिनेश कुमार दायमा, नरेन्द्र कुमार पोखरना, रजनीश पितलिया, रशीदुल गफुर, श्ंकरपुरी गोस्वामी, मुबारक हुसैन मंसुरी, शिवराज सिंह राठौड, योगेश दशोरा, मुकेश सारस्वत, राजेश शर्मा धनेत, सम्पत कुमार जणवा, कैलाश शर्मा, ललित जोशी, पुरणमल मेनारिया, ललित लढ्ढा, अजय विक्रम बादल , गोरव परमार, अनुराग दाधिच, दिलीप तोतला, पंकज टेलर, भूपेन्द्रसिंह महेचा, राजेन्द्रसिंह चौहान, राजेश जोशी, अमित केाली, मोहित सोनगरा, देवीलाल धाकड, दिलीप सालवी, रवि बाथरा, प्रवीण कन्नोजिया आदि कई अन्य अधिवक्ता भी उपस्थित थे।

Next Story