उच्च माध्यमिक विद्यालय सेंती राज्य स्तर पर पुरस्कृत
चित्तौडगढ। खेलकूद और अध्यापन प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर जिले का प्रतिनिधित्व करने वाले राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सैंती ने राज्य स्तरीय लोक नृत्य प्रतियोगिता में भी जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए राज्य स्तर पर तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय एवं चित्तौड़ जिले का मान बढ़ाया।
प्रधानाचार्य डॉ.रेनू सोमानी ने बताया कि राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उदयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय रोल प्ले एवं लोक नृत्य प्रतियोगिता में स्थानीय विद्यालय की बालिकाओं ने भाग लिया और राज्य स्तर पर तृतीय स्थान प्राप्त किया। राज्य के सभी जिलों से प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीमों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर दिया गया। इसमें स्थानीय विद्यालय की समर्पित व्याख्याता इतिहास श्रीमती स्वाति दाधीच के नेतृत्व में जिले स्तर पर छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया था। उदयपुर में आयोजित उक्त प्रतियोगिता में कक्षा 9 की छात्राएं खुशी कवर ,किरण कंवर, तमन्ना सेन और विद्या मिश्रा ने हरियाणवी लोक नृत्य बालिकाओं को समान अवसर दिए जाने की थीम पर प्रस्तुत किया।
राज्य स्तरीय कार्यक्रम में तृतीय स्थान प्राप्त करने पर शिक्षा शासन सचिव नवीन जैन, प्रोफेसर हरीश मीणा, एस आइ आर टी निदेशक गौरी शर्मा एवं ओपी शर्मा आदि ने प्रशस्ति पत्र, शील्ड एवं नगद पुरस्कार देकर छात्राओं को सम्मानित किया।
विद्यालय की इस उपलब्धि को अभूतपूर्व एवं गौरव में बताते हुए उप प्रधानाचार्य फजलुर्रहमान, मंजू त्रिपाठी, आशा वर्मा तथा व्याख्याता गौरीशंकर दशोरा, कविता कल, सुभाष त्रिपाठी, कल्पना गहलोत, अनिल पालीवाल, सुनीता शर्मा, प्रभा शर्मा, निर्मला कुमावत, ओमप्रकाश चिमनानी, अध्यापक गायत्री टॉक, रेनू वर्मा, सोनिका चोरडिया, यामिनी दशौरा, हंसराज मीणा, यशोदा टहलयानी, नेहा जोशी स्टाफ साथी राजमल सुखवाल, राकेश एवं सुरेश तथा समस्त छात्र-छात्राओं ने व्याख्याता स्वाति दाधीच एवं कक्षा 9 की चारों छात्रों को बहुत-बहुत बधाई दी एवं विद्यालय के लिए इस ऐतिहासिक गौरवशाली क्षण बताया।