सालरमाला विधालय में हिंदी दिवस मनाया

सालरमाला विधालय में हिंदी दिवस मनाया
X

आसींद (शिवराज शर्मा)। आसींद उपखंड क्षेत्र के गांगलास ग्राम पंचायत के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सालरमाला में राष्ट्रीय हिन्दी दिवस हर्षोल्लास  के साथ मनाया। इस अवसर पर सुलेख , निबंध आदि प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।

राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सालरमाला में हिंदी दिवस का आयोजन किया गया जिसमें निबंध,चार्ट प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें छात्राओं ने कविता भजन, गीत, तथा हिन्दी दिवस से संबंधित नारे भी प्रस्तुत किए जिसमें  कक्षा 8 लड़कियां विजेता  एवं कक्षा 6 के लड़के उपविजेता रहे इस मौके पर प्रधानाध्यापक सोहनलाल रेगर अब्दुल लतीफ गोपाल माली हरेंद्र सिंह सुशिला चौधरी भागचंद साहू समस्त स्टाफ व सभी छात्र छात्राएं मौजूद रहे विजेता को पुरस्कार वितरण किया गया।

Next Story