मोदी के जन्मोत्सव सेवा पखवाड़े में हुआ हिंदी काव्य सम्मेलन
भीलवाड़ा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर देशभर में मनाए जाने वाले सेवा पखवाड़े में भाजपा जिला कार्यालय मे
सेवा पखवाड़े के अंतर्गत भाजपा कार्यालय में हिंदी काव्य सम्मेलन का अयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष लादूलाल तेली ने की,मुख्य अतिथि शहर विधायक विट्ठलशंकर अवस्थी थे और विशिष्ट अतिथि राधेश्याम गर्ग अभिनव,इंजी.एसएस गंभीर एवं महेंद्र शर्मा थे। भाजपा सांस्कृतिक एवं पर्यटक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डॉ एसके लोहानी खालिस ने संचालन किया एवं सरस्वती वंदना योगेंद्र सक्सेना योगी ने प्रस्तुत की।
भाजपा के जिला जिला मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि डॉ एसके लोहानी खालिस की कविताओं "मेरा देश बदल रहा है", "हिंदी है मेरी मां,हिंदी है मेरी जां" एवं "कह दो तमाम जघन्य हत्यारों से उनके भयाक्रांत प्रयास निरर्थक हैं,कह दो तमाम आतंकी सौदागरों से हम तो मात्र मानवता के समर्थक हैं" से शुभारंभ हुआ। तत्पश्चात महेंद्र शर्मा ने "भारतमाता के राष्ट्रदूत भारत मां के सच्चे सपूत,तुमको है नमन -2" व "आओ हम सब मिलकर करें अभिनंदन हिंदी भाषा का", गुलाब मीरचंदानी ने "प्यार तो खुदा की बरकत है,इसे बिना रुके संवारने दो", ओम उज्जवल ने "आओ मेरे देशवासियों हम हिंदी को बढ़ाएं,हम सब करें इसका सम्मान,निराली है हिंदी की शान", डॉ अवधेश जौहरी ने "मूल कविता हो तुम,तेरा अनुवाद मैं,कोई सपना भी हो जिंदगी के लिए", राधेश्याम गर्ग अभिनव ने "हैं कलम की नोंक से तकदीरों को संवारते हैं", एसएस गंभीर ने "जन्म की बधाई दी जाती है जो जन्म हो धरती पर", रंजना सिंह चाहर ने "पिया म्हारे म्हाने भारत देस घुमा दे", किरण आगाल ने "तेज रवि सा मुखमण्डल पर,विराट व्यक्तित्व वटवृक्ष समान" जैसे सारगर्भित गीत,गजल,कविताएं सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया।
इसी प्रकार श्यामसुंदर तिवाड़ी मधुप ने "देशप्रेम की भावना जीवन इसके नाम,चरैवेति के भाव से कर रहे अपना काम", बृजसुंदर सोनी ने "हुस्न ढल गया गुरुर अभी बाकी है,नशा उतर गया सुरूर अभी बाकी है", योगेंद्र सक्सेना ने "हर हर मोदी घर घर मोदी,गूंज रहा है नारा,हम सब मिलकर मनाएं जन्मोत्सव तुम्हारा", प्रेम सोनी ने "अंग्रेजी को दे दी गद्दी,अपनी मां बिसराई है,आज दिखावे के चक्कर में,हिंदी क्यों ठुकराई है" और अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष इमरान खान ने "मोदीजी आपको जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई" सरीखी एक से एक सशक्त रचनाएं प्रस्तुत कर काव्य सम्मेलन को ऊंचाई प्रदान की। भाजपा जिला उपाध्यक्ष कैलाश जीनगर ने मधुर देशभक्ति गीत गाकर सबको भावविभोर कर दिया।
प्रारंभ में जिला संयोजक डॉ खालिस, सहसंयोजक डॉ अवधेश जौहरी एवं रंजनासिंह चाहर ने सांस्कृतिक एवं पर्यटक प्रकोष्ठ की ओर से जिलाध्यक्ष लादूलाल तेली का साफा,शॉल,उपरणा व मालाएं पहनाकर स्वागत-सम्मान किया। फिर वरिष्ठ कवि गुलाब मीरचंदानी की ओर से जिलाध्यक्ष तेली ने डॉ एसके लोहानी खालिस(22 सित) एवं राधेश्याम गर्ग अभिनव(26 सित) को उनके जन्मदिन पर दुशाला व माला पहनाकर स्वागत-सम्मान किया। अंत में जिलाध्यक्ष ने अध्यक्षीय उद्बोधन में ऐसे उत्कृष्ट हिंदी काव्य सम्मेलन की भूरी-भूरी प्रशंसा की और जिला महामंत्री बाबूलाल टाक ने सभी कवियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष प्रहलाद त्रिपाठी,भगवान सिंह चौहान सहित अनेक भाजपा जिला पदाधिकारी व कार्यकर्ता सहित अनेक श्रोता उपस्थित रहे।