14 से 28 सितम्बर तक हिन्दी पखवाडे का आयोजन
भीलवाडा BHN. नेहरू युवा केन्द्र, द्वारा 14 सितम्बर को हिन्दी दिवस पर नेहरू युवा केन्द्र कार्यालय पर युवाओं, राष्ट््रीय युवा कोर स्वयंसेवको एवं केन्द्र कर्मचारियों को भारत सरकार की राजभाषा नीति की जानकारी दी जायेगी व ज्यादा से ज्यादा काम हिन्दी में करने पर जोर दिया जायेगा। हिन्दी दिवस पर युवा मण्डलों के माध्यम से आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी जायेगी तथा केन्द्र पर युवाओं की संगोष्ठी का आयोजन किया जायेगा। नेहरू युवा केन्द्र संगठन के महानिदेशक का हिन्दी का संदेश पढकर सुनाया जायेगा।
युवा समन्वयक सुमित यादव ने बताया कि केन्द्र द्वारा 14 से 28 सितम्बर तक हिन्दी पखवाडे का आयोजन जिला मुख्यालय एवं जिले में कार्यरत युवा/महिला मण्डलों के स्तर किया जावेगा।
14 सितम्बर को हिन्दी दिवस, 15 सितम्बर को राजभाषा प्रदर्शनी, 16 को राजभाषा संगोष्ठी, 17 को सामूहिक गान प्रतियोगिता, 18 को हिन्दी सामूहिक चर्चा, 19 को हिन्दी निबन्ध प्रतियोगिता, 20 को हिन्दी पत्र लेखन, 21 को वाद-विवाद प्रतियोगिता, 22 को भाषण प्रतियोगिता, 23 को सांस्कृतिक प्रतियोगिता, 24 को हिन्दी टिप्पणी, टंकण संबंधी जानकारी, 25 को हिन्दी नारा लेखन, 26 को राजभाषा रैली, निबन्ध प्रतियोगिता, 27 को राजभाषा सम्मेलन व 28 को पुरस्कार व समापन समारोह का आयोजन किया जाएगा।
केन्द्र के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों द्वारा युवा/महिला मण्डलों के सहयोग से हिन्दी दिवस/पखवाड़ा का आयोजन करवाया जायेगा।