हिन्दू जागरण मंच ने मनाया अखण्ड भारत संकल्प दिवस
चित्तौड़गढ़। हिन्दू जागरण मंच द्वारा महावीर व्यायाम शाला में जिला संयोजक राजकुमार कुमावत के दिशा निर्देश में अखण्ड भारत संकल्प दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में मंचासीन अतिथि के रूप में सुदर्शनाचार्य, महंत चन्द्र भारती, विभाग प्रचारक सत्यनारायण, हेमन्त जैन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ श्रवण सोनी व महावीर भड़कत्या के गीत से हुआ। गुरु विनोद चन्द्रयति ने दीप प्रज्ज्वलित किया। कार्यक्रम में संतों ने आशीर्वचन के रूप में समस्त सनातनियों से जातिवाद में न बंटकर संगठित रहने का आव्हान किया। रूपसिंह सूर्यवंशी ने किस प्रकार एवं कब-कब भारत खंडित हुआ उसके बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर बालाजी व्यायाम शाला के बच्चों द्वारा अद्भुत अखाड़ा प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम का संचालन विजय कुमार ने करते हुए विभिन्न मंदिरों पर श्री हनुमान चालीसा पाठ कराये जाने की जानकारी दी। समस्त सनातनियों को मस्तक पर तिलक, प्रत्येक घर में भगवा ध्वज तथा प्रतिदिन मन्दिर जाने का संकल्प दिलवाया। इस दौरान सुरेंद्र सिंह, ओमप्रकाश शर्मा, हितेश चतुर्वेदी, सत्यनारायण बालोटिया, अजय बनवार, रवि बाथरा, सना प्रजापत, विकास सोनी, सचिन यति, राजेश राव, गोपाल छीपा, रूद्रेश्वर जोशी, दिनेश साहू, अशोक चौहान, बबलेश शर्मा, दिलीप जोशी, नारायण चौधरी, गौरव छीपा, प्रिंस छीपा सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।