हिंदू जागरण मंच ने पुलवामा शहीदों को दी श्रद्धांजलि

हिंदू जागरण मंच ने पुलवामा शहीदों को दी श्रद्धांजलि
X


चित्तौड़गढ़। पुलवामा में हुए भारत माँ के 44 वीरसपूत शहीदों की पुण्य तिथि का दिवस मंगलवार को हिंदू जागरण मंच ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पर शहीद दिवस के रूप में मनाया तथा भारत माँ के वीर सपूत को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान राजकुमार कुमावत, ओम प्रकाश शर्मा, मनोज साहू, श्रवण सोनी, अजय बनवार, रवि बाथरा, गोपाल छीपा, उमेश अजमेरा, अशोक चैहान, अविनाश शर्मा, राकेश खाब्या, अशोक, भगवती लाल पडियार, महावीर कीर, ललित वेद, प्रेम लड्ढा सहित मातृशक्ति व कार्यकर्ताओं ने नमन किया व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
 

Next Story