हिंदू संगठन के अध्यक्ष को मिली बम से उड़ाने की धमकी

हिंदू संगठन के अध्यक्ष को मिली बम से उड़ाने की धमकी
X

मध्य प्रदेश के दमोह जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। यहां सनातन संघ के अध्यक्ष को फोन पर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। बताया जा रहा है कि संघ अध्यक्ष के फोन पर आए व्हॉट्सअप कॉल के जरिए ये धमकी दी गई है। इधर धमकी मिलने के बाद थाने पहुंचे संघाध्यक्ष की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।

बता दें कि मध्य प्रदेश के दमोह में रहने वाले सनातन धर्म संगठन के अध्यक्ष उपदेश राणा को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है। इसके बाद उन्होंने कोतवाली थाने पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई। फिलहाल, पुलिस ने संदिग्ध मोबाइल नंबर को ट्रेसिंग पर डाल दिया है।
बागेश्वर दाम से लौटते समय आया फोन

news

शिकायत दर्ज कराने पहुंचे संघ अध्यक्ष उपदेश राणा का कहना है कि वो कल छतरपुर जिले के बागेश्वर धाम गए थे। आज दोपहर वहां से लौटकर दमोह से होते हुए जबलपुर जा रहे थे। करीब 2:30 बजे उन्हें दमोह जिले की सीमा के बीच में एक अज्ञात फोन से व्हाट्सएप्प कॉलिंग के माध्यम से धमकी दी गई।

संघ अध्यक्ष उपदेश राणा द्वारा दर्ज शिकायत के अनुसार, व्हाट्स एप कॉल करने वाले आरोपी द्वारा कहा गया कि 'हम तुम्हारा पीछा कर रहे हैं, आज तुम्हें नहीं छोड़ेंगे। बम मारकर तुम्हारी हत्या कर देंगे। मेरे साथ चल रही दमोह फॉलो गार्ड पुलिस को मैंने इस बात की जानकारी दी और उसके बाद कोतवाली जाकर शिकायत दर्ज कराई। राणा के अनुसार, वो ISIS के निशाने पर हैं।

   मैं डरने वाला नहीं- राणा

उपदेश राणा ने ये भी बताया कि, उनके दो साथियों की पहले ही हत्या की जा चुकी है और अब संगठन से जुड़े लोग उनकी हत्या करना चाहते हैं। हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि वो कोई भी देने वालों से डरने वाले नही हैं। वो जो काम कर रहे हैं आगे भी करते रहेंगे।

Next Story