हिंदू संगठनों ने दिया गंगापुर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन, उच्च अधिकारियों से जांच की मांग
गंगापुर Suresh Sharma क्षेत्र के हिन्दु संगठनों व पोटला के ग्रामीणों ने उपखंड कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देकर, गंगापुर थाने में दर्ज करवाए गए झूठे प्रकरण की उच्च अधिकारियों से जांच करवाने की मांग की।
पोटला के रामेश्वर लाल आगाल सहित ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पोटला में समस्त हिन्दु समाज द्वारा गणपति विर्सजन का आयोजन हिन्दु समाज के व्यक्तियों द्वारा शोभायात्रा निकाली गई। मार्ग में मुस्लिम समाज के व्यक्तियों ने स्वागत किया।
11 सितंबर को समुदाय विशेष के कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा साम्प्रदायिक माहौल बिगाड़ने हेतु एवं पूर्व में सर तन से जुदा कर देने की धमकियां देने वाले मुलजिमान के मिलने वालों ने हिन्दु समाज के व्यक्तियों पर दुर्भावनापूर्ण झूठा प्रकरण दर्ज कराया। मौके पर पुलिस चोकी पोटला का स्टाफ भी मौजूद था। समस्त शोभायात्रा में सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पादित हुई। प्रकरण की जाँच पुलिस चौकी पोटला प्रभारी जेठमल को दी गई है।
पोटला चोकी पर तैनात स्टाफ जो वर्षों से वहीं पदस्थापित है, उनको भी हटाया जाने। पोटलां गढ़ में स्थित प्राचीन बालाजी मन्दिर धर्मस्थल के पास समुदाय विशेष के व्यक्तियों द्वारा नमाज भी पढ़ी जा रही है, जो पूर्व में कभी भी नहीं पढी जाती थी। मात्र साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की नियत से रोजाना समुदाय विशेष के व्यक्ति नए-नए धर्मस्थल स्थापित करने पर आमादा है।
हिन्दु समाज में रोष व्याप्त है, जिससे उक्त झूठे प्रकरण की अविलम्ब निष्पक्ष जाँच कराई जायें एवं जाँच होने तक किसी भी निर्दोष की गिरफ्तारी नहीं की जायें। यदि बिना निष्पक्ष जाँच झूठे प्रकरण के आधार पर कोई गिरफ्तारी की जाती है तो हिन्दु समाज में उग्र आंदोलन करेगा। इस दौरान हिंदू संगठनों के पदाधिकारी पोटला के ग्रामीण उपस्थित थे।