असम के महामहिम कटारिया 31 को चित्तौडग़ढ़ प्रवास पर

असम के महामहिम कटारिया 31 को चित्तौडग़ढ़ प्रवास पर
X

चित्तौडग़ढ़। असम के रा’यपाल गुलाब चन्द कटारिया 31 अगस्त (गुरुवार) को जिले के एक दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। जिला कलक्टर पीयूष समारिया ने बताया की असम के रा’यपाल गुलाब चन्द कटारिया गुरुवार को प्रात: 9.30 बजे राजकीय वाहन से रवाना होकर 11 बजे अमराजी भगत की धूनी अनगढ़ बावजी नरबदिया (भदेसर) पहुंचेंगे। वहा वे सर्व समाज सनातन चातुर्मास समिति के कार्यक्रम में भाग लेकर दोपहर 1 बजे राजकीय वाहन द्वारा पुन: उदयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। रा’यपाल की यात्रा के दौरान उपखण्ड अधिकारी डूंगला, बड़ीसादड़ी एवं भदेसर को अपने अपने क्षेत्र के लिए प्रोटोकॉल अधिकारी नियुक्त किया है। 

Next Story