हॉकी प्रतियोगिता का समापन

हॉकी प्रतियोगिता का समापन
X

फूलियाकलां ( प्रकाश तोषनीवाल )

           राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक ब्लॉक स्तरीय चार दिवसीय हॉकी प्रतियोगिता का आज समापन हुआ । प्रतियोगिता के महिला वर्ग में ग्राम पंचायत हुकमपुरा की टीम एवं पुरुष वर्ग में ग्राम पंचायत फुलिया कला की टीम विजेता रही जिले में हॉकी ग्राम के नाम से पहचाने जाने वाले फुलिया कला में आयोजित इस प्रतियोगिता में दर्शकों का मैदान पर जोरदार हुजूम उमड़ा रहा तथा दर्शक खिलाड़ियों का मनोबल बढाते रहे । प्रतियोगिता का समापन समारोह तहसीलदार बसंत कुमार पांडे के मुख्य आतिथ्य एवं फुलिया कला उपसरपंच हरिसिंह लामरोड की अध्यक्षता में आयोजित किया गया ।

                            प्रतियोगिता के मुख्य तकनीकी सलाहकार कृष्ण मुरारी शर्मा ने बताया कि फुलिया कला में आयोजित राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक ब्लॉक स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता के आज खेले गए फाइनल मुकाबलों मे महिला वर्ग में ग्राम पंचायत हुकमपुरा की टीम ने ग्राम पंचायत तस्वारिया बांसा की टीम को 2 -1 से हराया वही पुरुष वर्ग के फाइनल मुकाबले में ग्राम पंचायत फुलिया कला की टीम ने ग्राम पंचायत सणगारी को 7 - 0 से पराजित कर ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया । प्रतियोगिता का आयोजन 12 से 15 सितंबर तक शाहपुरा रोड स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान पर किया गया । समापन समारोह के दौरान उपस्थित अतिथियों ने प्रतियोगिता की विजेता दोनों वर्ग की टीमों को स्मृति चिन्ह एवं मेरिट प्रमाण पत्र दिया गया । हॉकी प्रतियोगिता मे ब्लॉक स्तर पर महिला वर्ग की बेस्ट प्लेयर हुकमपुरा पंचायत की भगवती तेली एवं पुरुष वर्ग मे फूलियाकलां पंचायत के प्रधान लोदा को घोषित किया गया ।  पुरुष वर्ग के रोमांचक फाइनल मुकाबले के दौरान भामाशाह जसवंत राव ने राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक के राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता मे फूलियाकलां ग्राम पंचायत की हॉकी टीम के  राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने पर ग्यारह लाख रुपए देने की घोषणा की गई है । दोनों वर्ग मे आज खेले गए फाइनल मुकाबलों के दौरान बडी संख्या मे खेलप्रेमी मैदान पर मौजूद रहे ।  

Next Story