होली मिलन व महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम आयोजित

होली मिलन व महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम आयोजित
X


चित्तौड़गढ़। प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज प्रतापनगर सेवा केन्द्र पर होली स्नेहमिलन एवं महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम आयेाजित किया गया। कार्यक्रम मे बहीनो ने बी.के. आशा दीदी, अनिता दीदी, मधु दीदी, सरस्वती शर्मा, सुशीला बहन एवं उपस्थित सभी महिला शक्ति का सम्मान किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बी.के.आशा दीदी ने बताया कि होली मिलन अर्थात हम सभी सदा स्नेह, प्रेम, आनन्द, खुशी से सदा भरपुर रहे। जब हम उस पिता परमेश्वर से सदा जुडे रहते है तो साधारण नारी भी शिव शक्ति बन जाती है। नारी शक्ति सम्पूर्ण जगत की पालनहार है और अद्भूत शक्ति है। 

Next Story