महेशपुरम में होली स्नेह मिलन समारोह एवं फागोत्सव कार्यक्रम

महेशपुरम में होली स्नेह मिलन समारोह एवं फागोत्सव कार्यक्रम
X

चित्तौड़गढ़। महेशपुरम क्षेत्र विकास संस्थान की ओर से रविवार को क्षेत्रवासियों ने मनाया होली मिलन समारोह | संस्थान के अध्यक्ष धर्मेश मेघवाल व सचिव अर्जुनसिंह राठोड़ ने बताया कि संस्थान के तत्वावधान में सामूहिक सहभागिता के साथ 19-03-2023 रविवार को प्रातः 10.00 बजे महेशपुरम क्षेत्र विकास संस्थान कि ओर से क्षेत्रवासियों के साथ महेशपुरम पब्लिक पार्क मे  होली स्नेह मिलन समारोह कार्यक्रम रखा गया जिसमे महेशपुरम पब्लिक पार्क मे डीजे साउण्ड एवं टेन्ट आदि लगाकर क्षेत्रवासियों के साथ परिचय सम्मलेन व रंगोत्सव मनाया गया

जिसमें संरक्षक भुवनेश व्यासछगन चावला, सह-सचिव रमजान , कोषाध्यक्ष- अनिल नागर,  वरिष्ठ पत्रकार ललित मेहरा, सज्जन सिंह, शेरसिंह , शंकर कीर, मनीष शर्मा, विनय ,लादू नाथ योगी, जगन्नाथ , श्याम मीणा, के द्वारा होली मिलन एवं फागोत्सव बड़े हर्ष के साथ मनाया गया| इस अवसर पर संस्थान के पदाधिकारी एवं स्थाई आमंत्रित सदस्य चंदनसिंह, श्यामलाल बुनकर, शांतिलाल, अनिल बारेसा, व् महिला पदाधिकारी रेखाअग्रवालचन्द्रकला, पुष्पा, रानु, खुशबू, डिंपल कुमारी, पूनम मीणा, व संगीता छिपा, ओर सभी क्षेत्रवासी मौजूद थे | ओर साथ ही संस्थान के छोटे नन्हे बच्चों ने भी ये उत्सव बड़े हर्ष के साथ मनाया अवनी चौहान, दीक्षा छिपा,आरव कुमार हर्षित, अनन्या, खुशी, टप्पू भाई, माही कंवर, नीलिमा, आदि|    

Next Story