शुभ मुहूर्त में रोपा होली का डांडा, मांगलिक कार्य बंद

X
By - Bhilwara Halchal |24 Feb 2024 6:44 PM IST
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर कस्बे सहित सोपुरा, खजीना, रेड़वास, किशनगढ़, बड़ला, बनकाखेड़ा, ढ़ेलाणा, सालरिया, खरेड़, कुड़ी, बोरखेड़ा, बोर्डियास, कांदा, चावंडिया, ककरोलिया माफी, लसाड़िया, सातोला का खेड़ा, पिथास, अमरतिया, सोलकियां का खेड़ा आदि कई गांवों में आज शनिवार को होली का डंडा रोपा गया, अब से एक महीने तक शुभ व मांगलिक कार्य बंद रहेंगे, आज माघ शुक्ल पूर्णिमा को शुभ मुहूर्त में पूजा-अर्चना कर होली का रोपण किया गया, इसी के साथ ही अब से एक माह तक मांगलिक कार्यक्रम बंद रहेंगे, जो 24 मार्च को होलिका दहन के बाद फिर से शुरू होंगे ।।
Next Story