मूक बधिर छात्रों के लिये समग्र विकास जागरूकता शिविर आयोजित

मूक बधिर छात्रों के लिये समग्र विकास जागरूकता शिविर आयोजित
X

चित्तौडग़ढ। हिन्दुस्तान जिंक, सीएसआर के जीवन तरंग कार्यक्रम के तहत् मूक बधिर विद्यार्थियों के समग्र विकास हेतु जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। उन्नत जीवन कौशल विषयक व्यावहारिक सत्र प्रदान करने के लिए नोएडा डेफ सोसाइटी के प्रशिक्षकों द्वारा सत्र में छात्रों को शारीरिक, मानसिक और सामाजिक आयामों के बारे में जानकारी दी गयी। इसका उद्धेश्य शैक्षणिक शिक्षा के अतिरिक्त छात्रों के समग्र विकास में योगदान देना है। जीवन कौशल सत्र अजमेर, भीलवाड़ा और उदयपुर में बधिर विद्यालयों में आयोजित किये गये जिसमें कक्षा 6 से 12 के 210 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस सत्र के माध्यम से, मूक बधिर छात्रों में क्रोध प्रबंधन, तनाव निवारण, सकारात्मक व्यवहार और सामाजिक बातचीत सहित जीवन कौशल विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गयी। हिंदुस्तान जिंक द्वारा जीवन तरंग कार्यक्रम, 2017 से संचालित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य मूक बधिर व्यक्तियों को बेहतर शैक्षिक अवसर प्रदान कर उन्हें सशक्त और उन्हें अपने परिवार के योगदानकर्ता सदस्य बनाना हैं। अब तक इस परियोजना में लगभग 700 से अधिक मूक बधिर ब‘चों को सशक्त बनाया है, उन्हें अपने परिवार और समाज में योगदान देने वाले सदस्य बनने के लिए आवश्यक कौशल प्रदान किया है। कार्यक्रम से भारतीय सांकेतिक भाषा में निपुण 600 से अधिक ब‘चों की सीखने की उपलब्धियों और तकनीकी क्षेत्रों में 100 से अधिक दृष्टिबाधित ब‘चों को प्रशिक्षित किया गया हैं।

Next Story