गृहमंत्री अमित शाह ने सोमनाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना, लॉन्च किया सोमनाथ ट्रस्ट का मोबाइल ऐप भी

गृहमंत्री अमित शाह ने सोमनाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना, लॉन्च किया सोमनाथ ट्रस्ट का मोबाइल ऐप भी
X

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात में गीर के सोमनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस पहले उन्होंने सोमनाथ ट्रस्ट का मोबाइल एप भी लॉन्च किया। दरअसल, अमित शाह विभिन्न सार्वजनिक कार्यक्रमों के लिए गुजरात की दो दिवसीय यात्रा पर हैं। अपनी यात्रा के दूसरे दिन वे सोमनाथ मंदिर पहुंचे।

इससे पहले केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि जैविक उत्पादों एवं निर्यात को बढ़ावा देने के लिए हाल में केंद्रीय मंत्रिमंडल से अनुमोदित राष्ट्रीय स्तर की बहुराज्य सहकारी समितियां आने वाले 10 साले में किसानों की आय को कई गुना बढ़ाने में मददगार साबित होंगी। कृषि उपज बाजार समिति (एपीएमसी) के किसान भवन का उद्घाटन करने पहुंचे शाह ने किसानों को प्राकृतिक खेती अपनाने की भी जोरदार वकालत की। 

शाह ने कहा कि यूरिया के बड़े पैमाने पर इस्तेमाल से खेती की जमीन खराब हो गई है और लाखों किसान प्राकृतिक खेती का रुख कर चुके हैं। हमें प्राकृतिक खेती की ओर तेजी से बढ़ना होगा और दुनिया को रास्ता दिखाना होगा। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि वैज्ञानिक आंकड़ों के आधार पर यह स्थापित हो गया है कि प्राकृतिक खेती से उपज कम नहीं होती, बल्कि बढ़ जाती है।


उन्होंने कहा कि इससे उनकी आय बढ़ाने में मदद मिलेगी तथा मिट्टी और पर्यावरण को भी रासायनिक खाद से होने वाले नुकसान से बचाया जा सकेगा। उन्होंने कहा, मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि (प्रधानमंत्री नरेंद्र) मोदी का शुरू किया गया काम अगले 10 वर्षों में किसानों की आय को न केवल दोगुना, बल्कि कई गुना बढ़ाएगा। निर्यात एवं जैविक उत्पादों की केवल दो सहकारी समितियां किसानों की आय में कई गुना वृद्धि करने में मदद करेंगी।

गौरतलब है कि कैबिनेट ने इस साल जनवरी में राष्ट्रीय निर्यात समिति, जैविक उत्पाद राष्ट्रीय सहकारी समिति और राष्ट्रीय बहु-राज्य बीज सहकारी समिति की स्थापना को मंजूरी दी थी। अमित शाह ने कहा कि सरकार ने देश की प्रत्येक पंचायत में एक सहकारी समिति स्थापित करने का भी निर्णय लिया है, जो केंद्र की योजनाओं को किसानों तक पहुंचाने में मदद करेगी। उन्होंने कहा, सहकारिता से किसानों को फायदा होता है। केंद्र सरकार का बजट आप (किसानों) तक नहीं पहुंचता क्योंकि सहकारी ढांचा सही नहीं है। अगर सहकारी ढांचा मजबूत होगा तो केंद्र सरकार की सभी योजनाएं आप तक पहुंचने लगेंगी।

Next Story