गृह मंत्री अमित शाह के कमांडो की मौत, ढाई साल से पर्सनल सिक्योरिटी में तैनात था अलवर का युवक

गृह मंत्री अमित शाह के कमांडो की मौत, ढाई साल से पर्सनल सिक्योरिटी में तैनात था अलवर का युवक
X

अलवर जिले में बहरोड़ रोड पर करोड़ा के पास हुए सड़क हादसे में गृह मंत्री अमित शाह की सुरक्षा में तैनात सिक्योरिटी गार्ड कमांडो सुनील यादव की मौत हो गई। सुनील 29 साल के थे, जिनके दो बच्चे हैं। साल 2015 में सुनील की शादी हुई थी।

बता दें कि सुनील पिछले ढाई साल से गृह मंत्री की सुरक्षा में लगे हुए थे। दो दिन पहले जब छुट्टी आई तो मुंडावर स्थित अपने ही गांव महानपुरबास आ रही एक कार से हादसा हो गया। सुनील के साथ उनकी बुआ के बेटे की भी मौत हो गई।

Next Story