तूफान प्रभावित राज्यों के सीएम से गृह मंत्री ने की बातचीत, हरसंभव मदद का दिया आश्वासन

तूफान प्रभावित राज्यों के सीएम से गृह मंत्री ने की बातचीत, हरसंभव मदद का दिया आश्वासन
X

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भीषण तूफान के चलते तीन राज्यों में हुए व्यापक नुकसान के मद्देनजर पश्चिम बंगाल, असम और मणिपुर के मुख्यमंत्रियों से बात की। शाह ने तीनों मुख्यमंत्रियों को हरसंभव केंद्रीय मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से भी प्रभावित लोगों की सहायता करने की अपील की।


शाह ने सोशल मीडिया में एक पोस्ट में कहा कि तूफान के कारण पश्चिम बंगाल, असम और मणिपुर में हुए व्यापक नुकसान को लेकर बेहद चिंतित हूं। बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, असम के सीएम हिमंत बिस्व सरमा और मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह से फोन पर बात की और हालात की जानकारी ली। मैंने उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि मैं मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। 

बंगाल: पांच की मौत, सीएम ने प्रभावितों से की मुलाकात
पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी और उसके आसपास के इलाकों में आए भीषण तूफान में पांच लोगों की जान गई है और तीन सौ से अधिक लोग घायल हुए हैं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस महासचिव अभिषेक बनर्जी ने प्रभावित इलाकों का दौरा कर हालात का जायजा लिया और लोगों से मुलाकात की। राज्य के राज्यपाल डॉ. सीवी आनंद बोस ने भी तूफान प्रभावित इलाकों को दौरा किया। भाजपा के वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी भी प्रभावित क्षेत्रों में गए।


असम में चार लोगों की मौत...
असम में आए तूफान से चार लोगों की मौत हो गई है। सोमवार को मिली रिपोर्ट के मुताबिक, कछार में एक महिला व कार्बी आंगलोंग, उदलगुरी में एक-एक मौत हुई है। वहीं, ब्रह्मपुत्र नदी में एक नाव पलटने से चार साल के बच्चे की मौत हो गई।

Next Story