आदिवासी रणापुंजा की जयंती पर हुआ सम्मान एवं पुरुस्कार वितरण समारोह

आदिवासी रणापुंजा की जयंती पर  हुआ सम्मान एवं पुरुस्कार वितरण समारोह
X

निम्बाहेड़ा। आदिवासी रणापुंजा भील वेलफेयर एण्ड एज्युकेशन सोसायटी निम्बाहेड़ा के द्वारा आदिवासी योद्धा एवं महाराणा प्रताप के सहयोगी रणापुंजा की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर कृषि उपज मंडी निम्बाहेड़ा में पूर्व विधायक अशोक नवलखा के मुख्य आतिथ्य में सम्मान एवं पुरुस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भील समाज के पूर्व जिलाध्यक्ष बाबूलाल भील ने की, वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा जिला किसान मोर्चा अध्यक्ष गब्बर सिंह, भाजपा पूर्वी मण्डल अध्यक्ष अशोक जाट, पूर्व सरपंच फलवा शंभूलाल जाट मंचासीन रहे।
समारोह के आरंभ में भील समाज के पदाधिकारियों ने अतिथियों का उपरना ओढाकर एवं मेवाड़ी परम्परा के साथ आत्मीय स्वागत किया। ततपश्चात अथितियों ने भील समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता, उप विजेता टीमों व खिलाडिय़ों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया। इस दौरान बड़ी संख्या में भील समाज के स्त्री, पुरुष एवं युवा मौजूद रहे।

Next Story