सम्मान समारोह एवं कक्षा-कक्ष का शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित

सम्मान समारोह एवं कक्षा-कक्ष का शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित
X


चित्तौड़गढ़। महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय स्टेशन में ब्लाॅकस्तरीय श्रेष्ठ एसडीएमसी, एसएमसी सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि राजस्थान धरोहर संरक्षण प्राधिकरण बोर्ड अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह जाड़ावत, अध्यक्षता सभापति संदीप शर्मा, विशिष्ट अतिथि के रूप में कांग्रेस नगर मण्डल अध्यक्ष अनिल सोनी, मुख्य जिला शिक्षाधिकारी लखमी चन्द मीणा एवं मुख्य ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी जयारानी राठौड़ थी। श्रेष्ठ एसडीएमसी के रूप में राउमावि पुरूषार्थी़, सेगवा, अरनियापंथ तथा श्रेष्ठ एसएमसी के रूप में राउप्रावि नरपत की खेड़ी, खरड़ीबावड़ी एवं गाडी लौहार के अध्यक्ष एवं सचिव का सम्मान किया गया। सम्मान के रूप में 11 हजार रूपये का चेक, प्रशस्ति पत्र, प्रतीक चिन्ह एवं शाॅल प्रदान किये गये। वर्तमान में इस विद्यालय में 565 छात्र अध्ययनरत है इन छात्रों के बैठने की समुचित व्यवस्था हेतु विद्यालय में अतिरिक्ति कक्षा-कक्ष का शिलान्यास किया गया। महात्मा गांधी विद्यालय की स्थापना के क्रम में यह जिले का प्रथम विद्यालय है। कार्यक्रम का संचालन अतिरिक्त मुख्य ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी शंभुलाल सोमानी एवं नीलूकुमारी चांवला ने किया। कार्यक्रम में पार्षद राजू लाल खटीक, विजय चैहान, शम्मी, ओमप्रकाश काबरा, ओमप्रकाश पालीवाल थे। अन्त में विद्यालय की प्रधानाचार्य ज्योति लढ़ा ने आभार व्यक्त किया।
 

Next Story