सहकारिता मंत्री आंजनाा व कलेक्टर के आतिथ्य में 916 प्रतिभाओं का सम्मान समारोह कल
निम्बाहेड़ा राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के मुख्य आतिथ्य में निम्बाहेड़ा एनएसयुआई परिवार के तत्वावधान में 10 जून प्रातः 10 बजे शनिवार को नगरपालिका एवं वंडर सीमेंट के संयुक्त तत्वाधान में निर्मित आॅडिटोरियम में प्रतिभा सम्मान समारोह एवं केरियर गाइडेंस सेमिनार आयोजित किया जा रहा है। उक्त समारोह में सहकारिता मंत्री आंजना, जिला कलेक्टर अरविन्द पोसवाल, उपखण्ड अधिकारी रमेश सीरवी पुनाडिया सहित क्षेत्र की अन्य प्रतिभाओं द्वारा निम्बाहेड़ा उपखण्ड क्षेत्र के राजकीय एवं निजी विद्यालय में 12 वीं कक्षा के सभी संकायों में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने वाले होनहार 916 छात्र छात्राओं को सम्मानित कर उन्हे अभिप्रेरित करेंगे। निम्बाहेड़ा एनएसयुआई पदाधिकारियों ने क्षेत्रवासियों, ग्रामवासियों, नगर के गणमान्यजनों, जनप्रतिनिधिगणों, अभिभावकों एवं छात्र छात्राओं को इस समारोह सम्मिलित होने का आग्रह किया है।