भामाशाहो एवं प्रतिभावान विद्यार्थियों का किया सम्मान
चित्तौड़गढ़। राउमावि भोईखेड़ा स्कूल में वार्षिक उत्सव, भामाशाह सम्मान एवं प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिरला सीमेंट वर्क्स के प्रेमचंद धायल एवं जगदीश नागदा, विशिष्ट अतिथि सीबीईओ जयारानी राठौड़, पार्षद बालकिशन भाई एवं रेशमा कहार थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था प्रधान चंदा कुमारी झाडोलिया ने की। समारोह में विद्यार्थियों ने देश भक्ति गीत पर सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। प्रतिभावान विद्यार्थियों एवं विभिन्न गतिविधियों में श्रेष्ठ रहने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। बिरला सीमेंट वर्क्स की ओर से विद्यालय में सीएसआर फंड से बॉस्केटबॉल ग्राउंड बनाने की घोषणा की। अभिलाषा ओझा ने विद्यालय में ज्ञान संकल्प पोर्टल के माध्यम से 50 हजार का अनुदान विभिन्न भामाशाहो के माध्यम से एकत्रित पर उनका सम्मान। कार्यक्रम में नारायण लाल, भगवान लाल, विद्यालय परिवार उपस्थित था।