दुर्ग के सुरक्षा गार्ड का किया सम्मान
चितौड़गढ़। विश्व विख्यात दुर्ग पिछले दिनों पर्यटक का बैग चोरी के मामले में त्वरित कार्रवाई करने वाले एसआईएस के सुपरवाइजर और गार्ड को एसआईएस के अधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को दुर्ग भ्रमण पर आए निंबाहेड़ा निवासी एक व्यक्ति का बैग टेंपो चालक चोरी कर ले गया जिसकी जानकारी पीड़ित ने वहां मौजूद एसआईएस के सुपरवाइजर देवेंद्र सिंह सोलंकी को देने पर उन्होंने अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ त्वरित कार्रवाई करते हुए टेंपो चालक को दुर्ग से उतरते पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। वही पर्यटक का बैग भी सुरक्षित उसे सौंप दिया गया। जिस पर पर्यटक ने सुपरवाइजर एसआईएस के गार्ड का आभार व्यक्त किया। इस प्रकरण की जानकारी मिलने पर रविवार को एसआईएस कंपनी के ब्रांच हेड हनुमान राम व ब्रांच क्षेत्रीय अधिकारी गिरधारी प्रजापत ने सुपरवाइजर देवेंद्र सिंह सोलंकी, गार्ड पप्पू परिहार, जितेंद्र रेगर, बगदीराम बैरागी और जगदीश धाकड़ को नगद पुरस्कार देकर उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर ब्रांच हेड हनुमान राम ने कहा कि चित्तौड़गढ़ दुर्ग पर एसआईएस के 36 गार्ड तैनात हैं, जो 2017 से लगातार सेवाएं दे रहे है। पर्यटकों की सुरक्षा व स्मारकों की सुरक्षा के लिए सुरक्षाकर्मियों को फायरिंग का प्रशिक्षण सहित विभिन्न जानकारियां दी जा रही है। इसके साथ ही समय-समय पर मॉक ड्रिल द्वारा भी सुरक्षाकर्मियों की सतर्कता की जांच की जाती है। एसआईएस के गार्ड दुर्ग की सुरक्षा के लिए पूरी तरह मुस्तैद है। इसी तरह ब्रांच क्षेत्रीय अधिकारी गिरधारी प्रजापत ने बताया कि पर्यटक व स्मारकों की सुरक्षा के लिए दुर्ग से कुछ असामाजिक तत्वों को हटाया गया है। इसके साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से रात और दिन में आकस्मिक जांच भी की जाती है।