विशेष योग्यजनों को अंग उपकरण एंव प्रतिभाओं का किया सम्मान
X
By - Bhilwara Halchal |7 Oct 2023 1:47 PM GMT
चित्तौडगढ़़। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से दिव्यांगजनों का सम्मान एवं जन चेतना दिवस का आयोजन कर समाज कल्याण सप्ताह का समापन किया गया।
कार्यक्रम में परिवीक्षा अधिकारी विकास खटीक द्वारा समाज कल्याण सप्ताह में हुए कार्यक्रमों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। सप्ताह में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता को पुरस्कत किया गया। विभाग द्वारा तीन विशेष योग्यजनों किशनलाल सालवी, प्रभूलाल रेगर एवं बाबूलाल कीर को ट्राईसाइकिल वितरण की गई। कार्यक्रम के दौरान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक राम दयाल मांजू, बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक चन्द्र प्रकाश जीनगर सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
Next Story