राजस्थान मिशन 2030 के अंतर्गत निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं का सम्मान
X
By - Bhilwara Halchal |14 Sept 2023 1:36 PM IST
चित्तौड़गढ़। जिला कलक्टर पीयूष समारिया ने राजस्थान मिशन 2030 के अंतर्गत जिले के विभिन्न राजकीय/निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में आयोजित निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार राशि व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
उपनिदेशक (प्रशिक्षण) औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान चित्तौड़गढ़ प्रेमचंद गुप्ता ने बताया कि जिला कलक्टर द्वारा आर.एस. निजी आईटीआई सेमलपुरा, चित्तौड़ के देवराज रेगर (प्रथम), यदुपति सिंघानिया निजी आईटीआई, निंबाहेड़ा के गोविंद बैरागी (द्वितीय) व राजकीय आईटीआई, चित्तौड़गढ़ की शिवागी सोलंकी (तृतीय) स्थान पर रहे । विजेताओं को ज़िला कलक्टर ने पुरस्कार राशि व प्रमाण देकर सम्मानित किया।
Next Story