बस और एसयूवी की भीषण टक्कर, हादसे में असम के श्रमिकों समेत सात लोगों की गई जान
X
By - Bhilwara Halchal |24 Oct 2023 1:32 PM IST
बेंगलुरु सोमवार रात को तिंडीवनम-कृष्णागिरी राष्ट्रीय राजमार्ग पर बेंगलुरु से आ रही तमिलनाडु राज्य परिवहन निगम की बस से एसयूवी कार टकरा गई। इस हादसे में असम के पांच श्रमिकों सहित सात लोगों की मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि सोमवार रात को तिंडीवनम-कृष्णागिरी राष्ट्रीय राजमार्ग पर बेंगलुरु से यहां आ रही तमिलनाडु राज्य परिवहन निगम की बस से एसयूवी कार टकरा गई। कार में करीब 11 लोग सवार थे, जिनमें अधिकतर श्रमिक थे।
एसयूवी में सवार 11 लोगों में से सात की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायलों को तिरुवन्नामलाई के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों की पहचान असम के भीनमाल तीर्थ, कुंचा राय, दल्लू, निकोलस, नारायण सेठी और चालक पुनीत कुमार के अलावा कृष्णागिरी जिले के कामराज के रूप में हुई है। वे सभी होसुर के पास एक कारखाने में काम करते थे और आयुध पूजा के दिन पुडुचेरी की यात्रा के बाद लौट रहे थे।
पुलिस ने बताया कि बस के यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को कोई चोट नहीं आई है। हालांकि, मामला दर्ज कर लिया गया है।
Next Story