भीषण सड़क हादसा -चार लोग जिंदा जले
मध्यप्रदेश में एक भीषण सड़क हादसा हो गया है, जिसमें चार लोग जिंदा जल गए हैं, ये हादसा मध्यप्रदेश के हरदा जिले में हुआ है, जिसमें चार लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई है, सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस प्रशासन पहुंचा और शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया, वहीं मामले की पूरी तरह जांच की शुरुआत कर दी गई है।
जानकारी के अनुसार हरदा जिले के टिमरनी थाना क्षेत्र अंतर्गत आनेवाले ग्राम नौसर स्थित एक वेयरहाउस के समीप से जा रही एक कार में अचानक आग लगने से हादसा हो गया है, बताया जा रहा है कि कार में अखिलेश पिता महेश कुशवाहा निवासी वरकला चारखेड़ा की कार में चार लोग सवार थे, कार में अज्ञात कारणों से आग लगी, जिसके कारण कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, इस कारण कार के गेट लॉक हो गए, इस कारण चारों लोग जान बचाने के लिए बाहर भी नहीं निकल पाए, इस कारण चारों की ऑन द स्पॉट मौत हो गई।