बिहार में भीषण सड़क हादसा, ट्रक से टकराई स्कॉर्पियो; सात लोगों की मौत और पांच घायल

बिहार में भीषण सड़क हादसा, ट्रक से टकराई स्कॉर्पियो; सात लोगों की मौत और पांच घायल
X

सासाराम : बिहार के सासाराम में शिवसागर थाना क्षेत्र के पखनारी पेट्रोल पंप के पास एनएच दो पर बुधवार की सुबह एक कंटेनर और स्कॉर्पियो के बीच टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में सात लोगों की मौत हो गई। मृतकों में तीन बच्चे और दो महिलाएं भी शामिल हैं।

बोधगया से आ रहा था परिवार

बताया जा रहा है कि इस दुर्घटना में पांच लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार, सुदेश्वर शर्मा अपने परिवार के साथ बोधगया से अपने गांव कैमूर जिला के सबार थाना क्षेत्र के कुरियारी जा रहे थे। इस दौरान स्कॉर्पियो चालक को नींद आ गई। इसके बाद आगे जा रही एक कंटेनर में उसने टक्कर मार दी।

Next Story