महाराष्ट्र में भीषण सड़क हादसा, नागपुर में ट्रक-कार की भिड़ंत में 6 की मौत

महाराष्ट्र में भीषण सड़क हादसा, नागपुर में ट्रक-कार की भिड़ंत में 6 की मौत
X

महाराष्ट्र के नागपुर में भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां काटोल के सोनखांब गांव के पास ट्रक और एक कार की भीषण टक्कर हो गई. इस हादसे में कार में सवार 6 लोगों की मौत हो गई, वहीं एक शख्स गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने कहा कि वाहन से सभी शवों को बाहर निकाल लिया गया है, जिनका पोस्टमार्टम कराया जाएगा.

 काटोल पुलिस थाने के इंस्पेक्टर सुशांत मेश्राम ने बताया कि यह हादसा रात 1:30 बजे के आसपास हुआ है. दोनो वाहनों की गति तेज थी. मृतकों के घरवालों को जानकारी भेज दी गई है. वह भी काटोल पहुंच रहे हैं. पोस्टमार्टम हो जाने के बाद शवों को उनके परिजन को सौंप दिया जाएगा.

कार का निकला कचूमर

इस हादसे में कार पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई. कार का अगला हिस्सा निकलकर बाहर आ गया. सड़क पर गाड़ी के शीशे बिखरे हुए थे. स्थानीय लोगों के मुताबिक, कार में सवार लोग बुरी तरह से जख्मी हुए थे. हादसे की सूचना किसी ने पुलिस को दी तो एक टीम घटनास्थल पर पहुंची. क्षतिग्रस्त वाहन को सड़क से हटाकर किनारे किया गया.

पुलिस हादसे की जांच में जुटी

पुलिस ने बताया कि हादसा रात को हुआ. हादसे की क्या वजह थी, इसका पता लगाया जा रहा है. क्या दोनों वाहनों को चला रहे चालक नशे में थे, इस बात की भी जानकारी जुटाई रही है. पुलिस अधिकारी ने आशंका जताई है कि हादसे की और भी कई वजहें हो सकती हैं, जैसे दोनों वाहनों के अंदर कोई तकनीकी दिक्कत हो, या हो सकता है कि सड़क पर कोई जानवर आया हो, जिससे ड्राइवर ने गाड़ी पर से अपना नियंत्रण खोया. हालांकि, जांच के बाद ही हादसे की असली वजह के बारे में पता लग सकेगा.

Next Story