तमिलनाडु में भीषण सड़क हादसा, सरकारी बस की निजी गाड़ी से भिड़न्त में 5 लोगों की मौत

तमिलनाडु में भीषण सड़क हादसा, सरकारी बस की निजी गाड़ी से भिड़न्त में 5 लोगों की मौत
X

 तमिलनाडु के थिरुपाथुर जिले के वानीयंबाडी के पास तमिलनाडु सरकार की बस और एक निजी वाहन के बीच टक्कर में दो ड्राइवरों सहित पांच लोगों की मौत हो गई है. पुलिस ने इस घटना के बारे में एक मामला दर्ज कर लिया है. गौरतलब है कि दिल्ली-जयपुर हाईवे पर भी शुक्रवार की देर रात भयंकर हादसा हो गया. पुलिस ने बताया कि 10 नवंबर की रात दिल्ली-जयपुर राजमार्ग पर गुरुग्राम के सिधरावली गांव के पास एक तेल टैंकर ने एक कार और एक पिकअप वैन को टक्कर मार दी, जिससे कम से कम चार लोगों की मौत हो गई. वहीं महाराष्ट्र में पुणे-बेंगलुरु राजमार्ग पर कंटेनर ले जा रहे एक ट्रेलर के पिकअप टेम्पो से टकराने से 2 लोग घायल हो गए. पुणे दमकल विभाग के मुताबिक घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया.

वहीं शुक्रवार को चेन्नई बंदरगाह पर खड़े एक तेल टैंकर में भीषण आग लगने की घटना में एक कर्मचारी की मौत हो गई थी और तीन अन्य झुलस गए थे. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि ओडिशा से आए भारतीय ध्वज वाले जहाज के इंजन के पास कुछ मरम्मत कार्य करते समय श्रमिकों ने गैस कटर का इस्तेमाल किया था. उन्होंने बताया कि गैस कटर से निकली चिंगारी पाइपलाइन पर जा गिरी, जिससे आग लग गई थी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना में टोंडियारपेट निवासी सहाय थंगराज की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि जोशुआ, राजेश और पुष्पलिंगम नामक तीन अन्य लोगों को झुलसने के बाद चेन्नई के सरकारी किलपौक मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया.

उधर ओडिशा के जाजपुर जिले में एक टैंकर और मोटरसाइकिल की आमने-सामने की  टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई और एक गर्भवती महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि यह हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग-20 पर बरुहान चौराहे के पास हुई. घटना के वक्त मोटरसाइकिल पर तीन लोग सवार थे. पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान सुदर्शन बेहरा और एक बुजुर्ग महिला के रूप में हुई है, जबकि घायल की पहचान गर्भवती महिला पूर्णिमा बेहरा के रूप में हुई है. सभी जाजपुर जिले के सना बिरुआहन हातासाही गांव के निवासी थे. पुलिस ने बताया कि बुजुर्ग महिला की मौके पर ही मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से घायल सुदर्शन और पूर्णिमा को बचाया और इलाज के लिए जाजपुर जिला मुख्यालय अस्पताल (डीएचएच) पहुंचाया. जहां इलाज के दौरान सुदर्शन की मौत हो गई। पुलिस ने घटना के संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Next Story