मौसमी बीमारियों की जद में चिकित्सालय: रोगियों की लग रही कतारें
X
By - piyush mundra |20 July 2023 2:08 PM GMT
चित्तौड़गढ़। बरसात के मौसम में होने वाली मौसमी बीमारियों के चलते जिला चिकित्सालय में रोगियों की भारी भीड़़ पड़ रही है। बरसात के मौसम में जल जनित बीमारियां डेंगू, मलेरिया, खांसी, जुखाम आदि के मरीज बढ़ रहे हैं, जिससे जिला चिकित्सालय में करीब दो गुने मरीज आउटडोर में पहुंच रहे है। पर्ची काउंटर, दवा काउंटर और चिकित्सकों के कक्ष के बाहर मरीजों की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई है। खास तौर पर महिला बाल चिकित्सालय के शिशु वार्ड सहित शिशु विशेषज्ञों के कक्ष के बाहर रोगियों की कतार लग रही है। चिकित्सकों के अनुसार बरसात के मौसम में मच्छरों से होने वाली बीमारियां डेंगू, मलेरिया, वायरल आदि फैल रही है। बरसात के दिनों में घर के आस-पास भरे पानी में मिट्टी का तेल या जला हुआ ऑयल डालने से मच्छरों का पनपना रोका जा सकता है, जिससे कई बीमारियों से बचाव हो सके।
Next Story