होटल में आग, 2 की मौत, 1 गंभीर
X
By - Bhilwara Halchal |13 Jun 2023 9:40 AM GMT
महाराष्ट्र के पुणे शहर में सोमवार देर रात एक होटल में आग लगने से दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। अधिकारियों ने बताया कि शहर के मार्केट यार्ड इलाके में होटल रेवन सिद्धि में देर रात करीब एक बजे आग लग गई।फायर ब्रिगेड के मुताबिक, जब होटल में आग लगी तो शटर बाहर से बंद था। जिस वजह से होटल के कुछ कर्मचारी अंदर ही फंस गए। अधिकारी ने कहा कि बाद में कटर से शटर काटा गया। अंदर तीन लोग बेहोश अवस्था में मिले। तीनों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां दो को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। एक का इलाज अस्पताल में चल रहा है। अधिकारी ने बताया कि आग दो मंजिला होटल के किचन में लगी थी। हालांकि आग कैसे लगी इसकी वजह अभी पता नहीं चल पाई है। फायर ब्रिगेड के अनुसार, आग पर कुछ देर में काबू पा लिया गया। इस दौरान किचन में रखे चार रसोई गैस सिलेंडर को वहां से हटा दिया गया। जिससे बड़ा हादसा टल गया।मृतकों की पहचान मुना मोतीलाल रथोर (उम्र 37 वर्ष) और संदीप के तौर पर हुई है। जबकि आग की चपेट में आने से शशिकांत सोनबा (उम्र 28 वर्ष) जख्मी हुए है।
Next Story