घर में लगी आग, सिलेंडर फटा, पांच की मौत

घर में लगी आग, सिलेंडर फटा, पांच की मौत
X

लखनऊ, । उत्तर प्रदेश के काकोरी के हाता हजरत साहब इलाके में मंगलवार रात एक दो-मंजिला इमारत में आग लग गई। आग के कुछ ही देर बाद सिलिंडर में धमाका हुआ। ज्वाइंट सीपी (पुलिस) उपेंद्र अग्रवाल ने बताया कि हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है।
पड़ोसियों से मिली जानकारी के अनुसार, काकोरी के हाता हजरत साहब वार्ड में मंगलवार देर रात 48 वर्षीय मुशीर के मकान में शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग की तपिश से कमरे में रखा सिलेंडर तेज धमाके के साथ फट गया।
विस्फोट इतना तेज था कि कमरे की छत और दीवार ढह गई। जब तक मकान के भीतर के लोग बाहर निकल पाते तब तक आग पूरे मकान में फैल गई। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। बाकी के लोग किसी तरह से बाहर निकले।आग बुझाने में पुलिस और दमकलकर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। घायलों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है!

Next Story