गैस लीक होने से घर में लगी आग, 2 भाइयों की जलकर मौत

गैस लीक होने से घर में लगी आग, 2 भाइयों की जलकर मौत
X

महाराष्ट्र के नागपुर में बीती रात आग लगने से दो मासूमों की दर्दनाक मौत हो गई। नागपुर पुलिस ने बताया कि सेमिनरी हिल्स इलाके में गौरखेड़े कॉम्प्लेक्स के पास स्थित एक घर में आग लगने से दो बच्चों की जलकर मौत हो गई। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है।

अधिकारियों ने बताया कि हजारीपहाड़ के गौरखेड़े परिसर के पास झोंपड़ी में गुरुवार को अचानक आग लग गई। हादसे में दो भाईयों देवांश उइके (उम्र 7 वर्ष) और उसका छोटा भाई प्रभाष (उम्र 2 वर्ष) झुलस गए। गिट्टीखदान पुलिस ने बताया कि मृतकों की 12 साल की बड़ी बहन आग फैलने के तुरंत बाद वहां से भागने में सफल रही।

 पुलिस ने बताया कि आग लगने का कारण अभी पता नहीं चला है। प्रथमदृष्टया पुलिस का मानना है कि आग चूल्हे से गैस रिसाव के कारण लगी होगी। गिट्टीखदान पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ इंस्पेक्टर महेश सागडे ने कहा कि गैस जलते हुए दीपक जैसे किसी ज्वलनशील पदार्थ के संपर्क में आई होगी, जिससे आग भड़की।

बच्चों की माँ दीपाली उइके घरेलू सहायिका का काम करती है। वह अकेले ही अपने बच्चों का पालन-पोषण कर रही थी। जब आग लगी तो महिला का एक बड़ा बेटा झोपड़ी में मौजूद नहीं था।

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और आग बुझाया। उन्हें घर में से दो लड़कों के जले हुए शव मिले। गिट्टीखदान पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच कर रही है।

Next Story