बादल फटने से घर ढहे... सड़कें टूटीं और खेत बहे, देशभर में चार-पांच दिन भारी बारिश की चेतावनी
जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान और तेलंगाना समेत देश के विभिन्न भागों में भारी बारिश, बादल फटने और नदी-नालों में उफान से तबाही जारी है। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में बादल फटने से कई घरों को नुकसान पहुंचा है। खेत और बगीचे बह गए हैं और सड़कें टूटीं हैं। जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में बादल फटने से कई मकानों को नुकसान पहुंचा है। राजोरी, सांबा व पुंछ में भी नदी-नाले उफान पर हैं। बारिश के चलते कई पुल बह जाने से जम्मू से पठानकोट हाईवे पर ट्रैफिक बेहाल है। वहीं, उत्तराखंड में भारी बारिश से यमुनोत्री हाईवे सहित कई जगहों पर बोल्डर व मलबा गिरने से आवाजाही अवरुद्ध रही। लामबगड़ नाले के पास बदरीनाथ हाईवे का 50 मीटर हिस्सा धंस गया है। बाबा आश्रम कर्णप्रयाग से आगे पहाड़ी से पत्थर गिरने से बदरीनाथ हाईवे अवरुद्ध है
दिल्ली : यमुना में उतार-चढ़ाव जारी
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में यमुना के जल स्तर में उतार-चढ़ाव जारी है। शनिवार को दोपहर करीब 12 बजे जलस्तर खतरे के निशान 205.33 मीटर के नीचे आ गया, लेकिन कुछ देर बार फिर जलस्तर बढ़ना शुरू हुआ जो दोपहर तीन बजे खतरे के निशान को पार कर गया। शाम सात बजे फिर घटकर 205.32 मीटर पर आ गया।
देश के लगभग सभी हिस्सों में अगले चार से पांच दिन मध्यम से लेकर भारी और अत्यधिक भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने बिहार और ओडिशा में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज और जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और पूर्वोत्तर के राज्यों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। शनिवार को भी देश के विभिन्न हिस्सों में मूसलाधार बारिश हुई।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, पूर्वी राजस्थान समेत उत्तर पश्चिम भारत के ज्यादातर हिस्सों में दो अगस्त तक कहीं हल्की, कहीं मध्यम तो कहीं भारी से अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है। मध्य भारत के छत्तीसगढ़, पूर्वी और पश्चिमी मध्य प्रदेश और विदर्भ के क्षेत्र में अगले चार दिन भारी वर्षा जारी रहने का अनुमान है।
जयपुर में बाजारों में घुसा पानी, सड़कें जाम
जयपुर में भारी बारिश से जगह-जगह जलभराव की स्थिति पैदा हो गई, बाजारों में पानी घुस गया और सड़कों पर लंबा जाम लग गया। जयपुर में शुक्रवार की रात से ही मूसलाधार बारिश से सीकर रोड और जल महल इलाकों में पानी भर गया है। इसके अलावा एसएमएस अस्पताल परिसर में भी पानी जमा हुआ है।