टोयोटा ग्लैंजा CNG से कितनी अलग है मारूति बलेनो CNG, देखिए पूरा कंपेरिजन

टोयोटा ग्लैंजा CNG से कितनी अलग है मारूति बलेनो CNG, देखिए पूरा कंपेरिजन
X

वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा किर्लोस्कर ने हाल ही में अपने हैचबैक कार ग्लैंजा को सीएनजी वर्जन में लॉन्च किया है. यह कंपनी की पहली सीएनजी कार है. यह कार भारतीय बाजार में मारूति सुजुकी की बलेनो S-CNG से टक्कर लेगी. यदि आप भी इनमें से कोई एक खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपको पहले इन दोनों का कंपैरिजन देख लेना चाहिए. 

कैसा है लुक?

टोयोटा ग्लैंजा CNG में रूफ-माउंटेड स्पॉइलर, फॉग लैंप हाउसिंग के लिए सी-आकार का क्रोम सराउंड, पावर एंटेना, चौड़ा एयर डैम, ब्लैक-आउट ग्रिल, मस्कुलर बोनट और क्रोम आउटलाइन के साथ एक नया अपडेटेड लुक दिया गया है. 

जबकि बलेनो CNG में एक रीडिजाइन बॉडी पैनल के साथ थोड़ा अलग लुक दिया गया है. यह कार पहले से थोड़ी बड़ी लगती है. बाकी पूरा लुक मौजूदा मॉडल जैसा ही लगता है.

इंजन

ग्लैंजा में BS6 मानकों को पूरा करने वाला 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है. कंपनी ने इसी इंजन को CNG किट के साथ ग्लैंजा CNG में शामिल किया है. एक किलो CNG में यह कार 30.61 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है.

मारुति सुजुकी बलेनो S-CNG भी 1.2-लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन के साथ इंजन स्टार्ट/स्टॉप तकनीक से लैस है. यह इंजन 76.4hp की पावर और 98.5Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है.

कैसे हैं फीचर्स?

फीचर्स के मामले में इन दोनों ही कारों में 5-सीटर केबिन के साथ कनेक्टेड कार टेक,  360 डिग्री का कैमरा, एयरबैग, पार्किंग कैमरा, एंड्रायड ऑटो, 9-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, हेड-अप डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जर, ऐपल कारप्ले को सपोर्ट, वायरलेस फोन चार्जर, नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स के साथ कई अन्य फीचर्स दिए गए हैं.

कौन सी कार है बेस्ट ?

देश में टोयोटा ग्लैंजा CNG की कीमत 8.43 लाख रुपये से शुरु होती है. जबकि इसका टॉप मॉडल 9.46 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध है. जबकि मारुति सुजुकी बलेनो S-CNG की एक्स शोरूम कीमत 8.28 लाख से 9.21 लाख रुपये मध्य है.  

 

Next Story