लोकसभा चुनाव में कितनी सीटों पर जीत दर्ज करेगी भाजपा, पीएम मोदी ने की संसद में भविष्यवाणी
X
By - Bhilwara Halchal |5 Feb 2024 11:03 PM IST
नई दिल्ली। भाजपा ने सार्वजनिक रूप से 400 पार का ऐलान कर दिया है। 17वीं लोकसभा के अंतिम सत्र में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने खुद आगामी लोकसभा चुनाव में राजग के 400 से अधिक सीटें और अकेले भाजपा के 370 से अधिक सीटें जीतने का दावा किया।
चर्चा के दौरान विपक्षी नेताओं के नकारात्मक रूख पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष ने लंबे समय तक वहीं (विपक्ष की कुर्सी) पर रहने का संकल्प ले लिया है। लगभग 100 मिनट के अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर विपक्ष को घेरने और एक-एक पाई वसूलने के संकल्प के साथ ही महिलाओं, गरीबों, युवाओं और किसानों के लिए पिछले 10 सालों में किये गए कामों का हिसाब भी दिया।
Next Story